*देवरिया में SP का बड़ा एक्शन: ‘भौकाली विदाई’ करवाने वाले कोतवाल थानाध्यक्ष विनोद सिंह हटाए गए*
*गौरीबाजार थाने के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को हटाकर उनकी जगह नंदा प्रसाद को नया प्रभारी बनाया गया है।*
*यह कार्रवाई इंस्पेक्टर विनोद सिंह के विदाई समारोह के वायरल वीडियो के बाद हुई, जिसमें उन्हें साफा पहनाकर ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों लोगों के बीच जुलूस में विदा किया गया था।*
*इस मामले में हुई जांच के बाद एसपी ने कोतवाल को हटाकर नई तैनाती नंदा प्रसाद को सौंपी ही।*