Breaking News

वैक्सीनेशन विद्यार्थियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद करेगा –

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ टीकाकरण का आयोजन
बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 02-05-2025 को महानिदेशक परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार चल रहे विश्व टीकाकरण सप्ताह दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 के अन्तर्गत टी.डी. दवा का टीकाकरण कराया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 5 और कक्षा-10 के विद्यार्थियों को टी०डी० के टीके लगाए गए। विद्यालय में टीकाकरण के लिए श्रीमती सरोज (ए. एन. एम) तथा उनके सहयोगी भी उनके साथ रहे जिन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का सावधानी पूर्वक टीकाकरण किया। माता-पिता को भी टीकाकरण के बारे में पहले से ही सूचित किया गया था और कई लोगों ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की तथा बहुत से अभिभावकों ने स्वयं विद्यालय आकर अपने बच्चे का टीकाकरण कराया |
विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थियों को टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाना है। यह वैक्सीनेशन विद्यार्थियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि वेक्सिनेशन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, रोगों से बचाव, जीवन रक्षा और सार्वजानिक स्वास्थ्य सुरक्षा करना है वेक्सीनेशन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है | टीकाकरण के उपरान्त प्रधानाचार्या ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया |
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० अरविन्द वर्मा , डा० अनिल व श्रीमती सरोज (ए. एन. एम) की मौजूदगी में टीकाकरण संपन्न कराया गया |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ, अभिभावकगण मौजूद रहे |

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

हेल्थ शिविर में 75 महिलाओं ने कराया परीक्षण

हेल्थ शिविर में 75 महिलाओं ने कराया परीक्षण बिल्सी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम …

error: Content is protected !!