Breaking News

पालिकाध्यक्ष ने करीब 12 लाख की दो हॉटमिक्स सडके जनता को समर्पित की

नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने दो हॉटमिक्स सडकों का फीता काटकर उद्धघाटन किया

पालिकाध्यक्ष ने करीब 12 लाख की दो हॉटमिक्स सडके जनता को समर्पित की
कहा विकास कार्य तेज गति से कराए जाएंगे

बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने गुरुवार को शहर के वार्ड-10 घंटाघर से छ: सड़का तक हॉटमिक्स सड़क एवं वार्ड-23 में मोहल्ला चाहमीर व नागरान में मढईचौक रोड से शकील रोड तक हॉटमिक्स सडक का फीता काटकर उद्धघाटन किया। नगर पालिका ने 12 लाख 27 हजार 451 रुपये की लागत से दो सड़को का निर्माण कराया है। पालिकाध्यक्ष ने आज उद्धघाटन करके इस सडक को जनता को समर्पित किया है।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि अपने अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान का हर प्रयास कर रही है। कहा कि जब तक पालिका में बजट रहेगा तब तक शहर का विकास होता रहेगा। बताया कि इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पूर्व सभासद अनमिका शुक्ला ने शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। लोकार्पण समारोह में सभासद ग्रीश शुक्ला, अनवर खां, कनीज फात्मा, धन श्याम वर्मा, राधे श्याम साहू, हिमांशू वैश्य, प्रदीप वैश्य, आरती शर्मा, रूची, विमला, कमाल उददीन, फिरोज अंसारी, आसिफ खां, जाकिर अंसारी, फैसला अंसारी, जावेद, इमरान, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, लिपिक नवैद इकबाल गनी,निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, गजेन्द्र सिंह,
आदि मौजूद रहे। |

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत 10 और 16 साल के बच्चों को टीडी की वैक्सीन लगाई गई

बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत 10 और 16 …

error: Content is protected !!