Breaking News

साइबर ठगी किये गये 60,000/- रूपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराये

*साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ द्वारा कार्यवाही करते हुये साइबर ठगी किये गये 60,000/- रूपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराये गये।*

बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूँ को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। जिसमें शिकायतकर्ता कुलदीप सक्सेना पुत्र नरेन्द्र सक्सेना नि0 कस्वा व थाना – सि0ला0 जनपद बदायूँ के साथ दिनांक 09-08-2024 को ऑनलाइन फ्राड हुआ जिसमें आवेदक के 60,000/- रुपयों की साइबर ठगी की गयी थी जिसके संबंध में आवेदक कुलदीप सक्सेना उपरोक्त द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ पर शिकायत दर्ज करायी गयी। थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के साथ की गयी साइबर ठगी की धनराशि 60,000/- रुपये को तत्काल सम्बन्धित बैंक में होल्ड/फ्रीज करा दिया गया। दिनांक 09-05-2025 को होल्ड की गयी धनराशि 60,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खातें में स्थानान्तरित करा दी गयी है।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन, व साइबर क्राइम थाना स्टाफ साइबर क्राइम जनपद- बदायूँ

*अपील-* किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या , पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में औषधीय पौधों को रोपा

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में औषधीय पौधों को रोपा व गृहविज्ञान की छात्राओं ने बंधेज …

error: Content is protected !!