Breaking News

वीर शिरोमणि छत्रपति महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती समारोह

बिसौली बदायूं। वीर शिरोमणि छत्रपति महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती समारोह मोहल्ला ठाकुरान होली चौक एवं सरस्वती विद्या मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। ठा. रामवीर सिंह ने महाराणा प्रताप को त्याग और स्वाभिमान का प्रतीक बताया। ब्लॉक प्रमुख वजीरगंज गुड्डू देवी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए जीवन भर संघर्ष किया। इस अवसर पर शिवम प्रताप सिंह, ओमपाल सिंह दद्दा, ठा. रामवीर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, शिवराम हरिओम सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुमित देवा, रितेश चौहान, आदित्य कुमार सिंह, राहुल सिंह एड., अजय कुमार, पंकज सिंह चौहान आदि क्षत्रिय समाज के बंधु एवं रीना राघव, पुष्पा सिंह (सभापति), सीमा सिंह आदि मातृशक्ति भी उपस्थित रही।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से सांय काल 5 बजे तक बाधित रहेगी

आसफपुर विद्युत उपकेंद्र पर अब 10एम वी ए पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि की जाएगी …

error: Content is protected !!