अहिल्याबाई होलकर को याद किया , छात्र – छात्राओं ने रंगोली सजाई
आसफपुर – सरकार की मंशा के अनुरूप बीते दिन सोमवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कलेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह , उपप्रधानाचार्य मनोज कुमार गंगवार , प्रधान लिपिक सुमति पाठक व कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक पाठक के नेतृत्व में रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन परिचय , उनके व्यतित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर कालेज के छात्र – छात्राओं ने रानी अहिल्याबाई होलकर की रंगोली सजाई ।
कार्यकम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार दीक्षित ने किया ।
इस दौरान पीयूष पाराशरी ,अखिलेश पाठक , महेश पाल सिंह , जयवीर सिंह यादव , बृजेश यादव , भावना रानी वार्ष्णेय , ठाकुर प्रसाद , मौहर सिंह ,रामभरोसे लाल ,श्याम सुंदर शर्मा , अभय सिंह ,शुभम गंगवार , अरुण कुमार मौर्य , राहुल वर्मा , दिनेश पाल सिंह ,राजीव कश्यप के अलावा चतुर्थ श्रेणीं कर्मचारी सुधीर यादव , राजेंद्र पाल , टेक सिंह ,देवेंद्र सक्सेना व अमित कुमार आदि मौजूद रहे ।
यह जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह ने दी ।
