बिसौली समाचार
*मध्य रात्रि से विद्युत संविदा कर्मचारी करेंगे कार्य वहिष्कार।*
*उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा गर्मी में बिजली का दंश*
आपको बताते चलें कि बीते एक मई से लगातार विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं व छंटनी को लेकर लगातार सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। जिले के विद्युत संविदा कर्मचारी छः मई को मध्यांचल प्रबंध निदेशक कार्यालय लखनऊ व 15 मई को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष शक्ति भवन पर भी सत्याग्रह आंदोलन कर चुके हैं लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने से नाराज़ संविदा कर्मचारी 16 मई से लगातार विद्युत उपकेंद्र, उपखंड कार्यालय, खंड कार्यालय व सर्किल कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं वहीं प्रांतीय आह्वान पर आज मध्य रात्रि 12 बजे से पूर्ण रूप से कार्य वहिष्कार पर चले जायेंगे जिससे जिले व क्षेत्र की जनता को बिजली का फाल्ट होने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि बिजली विभाग के पास संविदा कर्मचारियों के अलावा लाइनों की देख रेख व मरम्मत करने के लिए सरकारी कर्मचारी ही नहीं है । विद्युत संविदा कर्मचारीयों के कार्य वहिष्कार से सीधे जनता को भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ेगी। विद्युत वितरण खंड कार्यालय बिसौली पर विद्युत संविदा कर्मचारीयों के द्वारा सत्याग्रह आंदोलन कर जम कर नारेबाजी की वहीं प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन व अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन अपनी हठ धर्मिता पर अड़े हुए हैं जोकि पावर कार्पोरेशन को घाटे में दिखा कर 9000 व 11000 रुपए महीने के अल्प वेतन कार्य करने वाले गरीब संविदा कर्मचारीयों निकाला जा रहा है यह संघटन बर्दाश्त नहीं करेगा संविदा कर्मचारियों को मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कार्य वहिष्कार में सहयोग करने की अपील की।इस दौरान प्रदीप कुमार सिंह,छविराम, रतनलाल, मनवीर सिंह,अमर सिंह, हरपाल, नेत्र पाल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सुभाष,सौरभ दिवाकर,सौरभ उपाध्याय, गुलाब सिंह, राम खिलाड़ी, पिंटू,मौ शानू आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।