Breaking News

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को हरा भरा रखने व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए। इसके अतिरिक्त सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता सुजीत सिंह ने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तार से बताया और संदेश दिया कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए तथा अपने विद्यालय घर एवं सभी स्थानों को स्वच्छ रखकर स्वयं एवं देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए संकल्प दिलाया समस्त क्रियाकलाप एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बावेजा के मार्गदर्शन में हुए। इस अवसर पर शिक्षक अमूल शर्मा, विष्णु वार्ष्णेय, पारुल, सविता, अनीता एवं रचुल पाठक का विशेष सहयोग रहा। बच्चों ने सभी पोस्टर न केवल सुंदर बनाए बल्कि बहुत ही आकर्षक तरीके से नवीन प्रयोग करके उन्हें विशेष जानकारी युक्त संदेश के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू बत्रा में विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रतिभागी बच्चों में कक्षा 10 से अंशुमान, माही, नूरे इलाही, अनुराधा, हिंदू दीक्षा, अरीबा नाज, खुशी, नूरे सबा, लता, प्रियांशी, किंजल, सिद्धि, आराध्या, मानसी, दीक्षा, आकांक्षा, श्रद्धा, फैज, आतिफ, रचित, अभिषेक, वंश, तौशीब, शौर्य, शिवांग, कशिश, अपेक्षा, अंबिका कक्षा 11 एवं 12 से वंशिका यादव, नव्या, नूरी, काव्या, यति, कशिश, अक्षर, परिधि, कक्षा 9 से पारुल शर्मा, हुमेदा, नंदिनी, वंशिका, श्रद्धा, श्रेया, वंशु, महिमा, तान्या, शुभ एवं अंशु रस्तोगी ने प्रसंसनीय पोस्टर बनाए। इस प्रकार बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से पृथ्वी दिवस के अवसर पर अच्छे-अच्छे संदेश दिए इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों हेतु अन्तर्सदनीय खेल …

error: Content is protected !!