बदायूं के GIC कालेज में NEET की परीक्षा देते समय छात्रा की हालत बिगड़ी, पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया
जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर के MIS कॉलोनी की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा साक्षी पुत्री संतोष NEET की परीक्षा बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के GIC कॉलेज में दे रही थी। रविवार 1:30 बजे के आसपास NEET की परीक्षा देते समय छात्रा साक्षी की हालत बिगड़ गई। वहीं GIC गेट के बाहर तैनात इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम चौधरी और कांस्टेबल निशांत ने एंबुलेंस की मदद से छात्रा साक्षी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर जी के गुप्ता ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल में छात्रा साक्षी का इलाज चल रहा है।