Breaking News

विधायक हरीश ने बांटे आंगनबाड़ी वर्करों को नियुक्ति पत्र

विधायक हरीश ने बांटे आंगनबाड़ी वर्करों को नियुक्ति पत्र

बिल्सी। तहसील सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी वर्करों को नियुक्ति प्रमाण पत्र विधायक हरीश शाक्य ने वितरित किए। नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद आंगनबाड़ी वर्करों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक ने कहा कि पिछले दिनों शासन द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती की गई। जिसमें जिले के पांच ब्लाकों के 129 आंगनबाड़ी वर्करों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होने‍ं कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार निष्पक्ष तरीके से सभी विभागों में भर्ती कर रही है और जो योग्य अभ्यर्थी हैं उन्हें इसका लाभ मिल रहा है। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया इस्लामनगर से 16, अंबियापुर से 22, बिसौली से 54, आसफपुर से 12 एवं सहसवान ब्लाक से 25 आंगनबाड़ी वर्करों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।इस मौके पर सीडीपीओ सुशील कुमार, अल्पना जौहरी, विमल कुमार, राधा यादव, सर्वेश बाबू, महेंद्र बाबू, दीपक चौहान, बिंजु सिंह, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, रामरक्षपाल शाक्य, दीपक राठौर, सुधीर सोमानी, अजय प्रताप सिंह, राहुल देव, हरिओम राठौर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

दूषित जलभराव से फैल सकते है रोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दूषित जलभराव से फैल सकते है रोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बिल्सी। तहसील क्षेत्र के …

error: Content is protected !!