Breaking News

बिल्सी में विधायक हरीश ने सुनी जनता की समस्याएं

बिल्सी में विधायक हरीश ने सुनी जनता की समस्याएं

बिल्सी। नगर के सिरासौल रोड स्थित गल्ला मंडी के गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना। साथ ही मौके पर अधिकारियों को बुलाकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र के गांव नगला डल्लू, खेरी, अगोल, कुदरनी, सिरासोल, दिधोनी, जरसेनी, बादशाहपुर आदि गांव के किसानों ने विधायक को अवगत कराया कि बिजली सप्लाई सही तरीके से न मिलने के कारण सिंचाई के अभाव में खेतों में खड़ी फसले सूख रही है। इसके बाद बिल्सी भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और शीघ्र बिजली सप्लाई सुधार कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भाजपा किसान नेता दीपक गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुधीर सोमानी, दीपक चौहान ने मामूली हवा चलने के बाद मुख्य लाइन में ब्रेकडाउन में होने की बात कहते हुए उझानी से हटवाकर उलैया पॉवर स्टेशन से जुड़वाने की बात रखी। विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र के तमाम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

तिरंगा यात्रा में गूंजा भारत की सेना का शौर्य, खूब लहराया तिरंगा

शौर्य तिरंगा यात्रा मे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बड़ी संख्या में निकले देशभक्त बदायूँ। …

error: Content is protected !!