अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान *प्रोजेक्ट वॉक थ्रू* के अन्तर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर/देहात द्वारा मय पुलिस फोर्स तथा समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष के द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शहर क्षेत्र के मार्निंग/ईवनिंग वॉक के पार्को/मैदानों,बाजारो,मन्दिरों/पूजा स्थलों व व्यस्तम भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों /प्रमुख स्थानों आदि पर पुलिस की विजिबिलटी सुनिश्चित कराने हेतु प्रातः कालीन पैदल गस्त की गयी।
