Breaking News

कछला गंगा में राजस्थान से अस्थियां विसर्जित करते समय पाँच श्रद्धालु गंगा में डूबे, दो लापता तीन को गोताखोरों ने बचाया

कछला गंगा में राजस्थान से अस्थियां विसर्जित करते समय पाँच श्रद्धालु गंगा में डूबे, दो लापता तीन को गोताखोरों ने बचाया

राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना चिकसाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय सुमित पुत्र विजयसिंह, 16 वर्षीय सुमीर पुत्र रामवीर सिंह, 21 वर्षीय गौरव पुत्र विजय सिंह, 17 वर्षीय दीवान पुत्र वीरी सिंह, 18 वर्षीय मोनू पुत्र इंद्रकुमार समेत 35 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर अस्थियां विसर्जित करने आए थे। अस्थियां विसर्जित करने के बाद सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग वह गंगा स्नान कर रहे थे तभी सुमित, सुमीर, गौरव, दीवान व मोनू गंगा में डूबने लगे । उनके साथ गंगा स्नान कर रहे लोगों ने उन्हें जब डूबते देखा तो उनमें चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूब रहे गौरव, दीवान व मोनू को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया । लेकिन तब तक सुमित और सुमीर गंगा में डूब गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे सुमित और सुमीर को तलाश कर रही है। फिलहाल अभी तक गंगा में डूबे सुमित और सुमीर का कोई पता नहीं चल सका है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पीडब्ल्यूडी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर आज दिनांक 18 मार्च 2025 …

error: Content is protected !!