बदायूं समाचार
*बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी एवं भिन्न-भिन्न समस्याओं का समाधान न होने के कारण कार्य बहिष्कार शुरू।*
अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल बदायूं के कार्यालय के समक्ष हटाए गए विद्युत संविदा कर्मचारियों ने पूर्व नोटिस के तहत कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे जिले की विद्युत व्यवस्था फेल हो गई है उपभोक्ता पूरे दिन बिजली घरों पर फोन करते रहे लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं l यह हड़ताल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर लगभग 45 प्रतिशत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान न करने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने आदि के कारण संघ द्वारा 15 मई 2025 को शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह किया गया। किन्तु पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसको ध्यान में रखकर संगठन के प्रांतीय आह्वान पर 20 मई 2025 के ए पाली से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करने कि घोषणा की गई,जो 20 मई 2025 की ए पाली से कार्य बहिष्कार चालू हैं।
बदायूं जनपद में लगभग 300 विद्युत संविदा कर्मचारी हटाए गए हैं जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोष व्याप्त है बदायूं में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली,विद्युत वितरण खंड प्रथम व द्वितीय बदायूं, चतुर्थ उझानी आदि के क्षेत्रों में बिजली की भीषण गर्मी में समस्या बनी हुई है। जिससे जनता तिराही माम है विद्युत उपकेंद्र परवेज नगर, इस्लामनगर, भूड़खितौरा, बिसौली ग्रामीण, आदि दर्जनों विद्युत उपकेंद्रों पर लाइनों में फाल्ट होने पर बिजली सुचारू नहीं होने के कारण अधिकारियों के हाथ पैर फूले हुए हैं।हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के दौरान हर्षवर्धन, प्रेमपाल प्रजापति, राकेश कुमार सागर धीरेन्द्र कुमार सिंह, विपिन राठौर पवन पटेल,टीटू पटेल,अवध पटेल मुसब्बिर अली सिद्दीकी, जापान सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहेl