Breaking News

क्लस्टर सोशल ऑडिटर टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश और लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में क्लस्टर सोशल ऑडिटर टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद बदायूं के ब्लॉक संसाधन केंद्र मडोरा के सभागार में दिनांक 23 मई, 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश भारत का 10वां राज्य है जहां इस सोशल ऑडिट कार्यक्रम को आरम्भ किया जा रहा है, इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय को 20 जिले आवंटित किए गए हैं। सोशल ऑडिट में मुख्य रूप से परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व इनमें पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक, प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं समुदाय के लोगों के मूल्यांकन का कार्य भी किया जायेगा। इस मूल्यांकन में जो भी खामियां व उपलब्धियां पाई जायेंगी, उस पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये जाएंगे।इस अवसर पर प्रशिक्षण विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक अंतू सिंह एवं रूपेन्द्र पटेल ने प्रशिक्षण प्रदान किया और प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों की सोशल ऑडिट क्या? क्यों? और कैसे? आदि माध्यमों से उपस्थित प्रतिभागियों की सोशल ऑडिट से संबंधित समझ विकसित की और प्रशिक्षण के दौरान श्रवण और दृश्य माध्यमो से प्रशिक्षण से सम्बंधित बारीकियों पर उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया । इस दौरान ऑडिट से संबंधित प्रशिक्षक द्वारा अनेक विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया गया । सोशल ऑडिट हेतु प्रशिक्षण प्रो0 डॉ० अनूप भारतीय नोडल अधिकारी, समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट लखनऊ विश्वविद्यालय के बहुमूल्य मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत बदायूं जनपद में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।जिसमे 55 क्लस्टर सोशल ऑडिटर उपस्थिति रहें ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

शिक्षा बुद्धि और विद्या आचरण को सुधारती है : शिव कुमार

शिक्षा बुद्धि और विद्या आचरण को सुधारती है : शिव कुमार – सात नवंबर 2025 …

error: Content is protected !!