Breaking News

भारतीय भाषा समर कैंप विद्यार्थियों ने सीखी उर्दू भाषा

भारतीय भाषा समर कैंप विद्यार्थियों ने सीखी उर्दू भाषा

बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में भारतीय भाषा समर कैंप के अन्तर्गत शनिवार को सीबीएसई द्वारा पारित दिशा निर्देशों के क्रम में भारतीय भाषा समर कैंप के तृतीय दिन विद्यार्थियों में अंग्रेजी व मातृ भाषा हिंदी के अलावा अन्य तृतीय भाषा की जानकारी व भविष्य में उसके के प्रति जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। संस्कृत व उर्दू भाषा की व्यवहारिक रूप से मूल समझ के साथ उसके इस्तेमाल व सांस्कृतिक, कलात्मक एवं सरचनात्मक पहलुओं के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित व अभ्यास कराया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि भाषा की शक्ति को समझना और उसका सही उपयोग करना विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि यह समर कैंप हमारे विद्यार्थियों को भाषाई ज्ञान और सांस्कृतिक समझ के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टीएमयू में समझाईं बायोमैकेनिक्स असेसमेंट की मॉर्डन टेक्नोलोजीज़

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग …

error: Content is protected !!