Breaking News

हर परिस्थित में राष्ट्र के लिए, रहें समर्पित : संजीव

हर परिस्थित में राष्ट्र के लिए, रहें समर्पित : संजीव

बदायूं : निस्वार्थ सेवा का सुनहरा अवसर सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप संस्था के तत्वावधान में गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के 13 वें दिन भीषण गर्मी में स्काउट गाइड ने शीतल जल पिलाया। दिन भर तपती धूप में शीतल जल पीने वाले राहगीरों और यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति, ऊर्जा, उमंग और उत्साह के प्रतीक हैं। हर चुनौतियों का सामना करने की श्रेष्ठ सामर्थ्य रखते हैं। युवा तकनीकी के युग में भी निस्वार्थ सेवा कर उज्ज्वल भविष्य का निर्धारण करें।
जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने कहा कि युवा अपने कौशल, समय और संकल्प को राष्ट्रहित में लगाएं। दीन-दुखियों की सेवा में स्वयं को समर्पित करें।
शिक्षक प्रेमपाल सिंह ने कहा कि प्रकृति से मिला अनुपम जल, वनस्पतियां, औषधियां बहुमूल्य उपहार हैं। इनका विवेकपूर्ण उपयोग करें। दूसरों की सहायता करना न भूलें। हमेशा निस्वार्थ सेवा के लिए तत्पर रहें।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि युवा सेवा, त्याग और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहें, अपने व्यवहार और पवित्र आचरण से मार्गदर्शन करें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि सच्चे नागरिक की पहचान अधिकारों से नहीं, उसके कर्तव्यनिष्ठा से होती है। हर परिस्थिति में राष्ट्र को समर्पित रहें। संकट और कठिनाइयों में घबराएं नहीं। हर चुनौती को अवसर में बदलें।
डीटीसी पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने तपती धूप में राहगीरों और यात्रियों को शीतल जल पिलाया।
इस मौके पर ज्योति सक्सेना, परवेज अख्तर, बुशरा नाजिर, हिना खुश्बू, राशिदा सैफी, ओमेंद्र यादव, अरविंद, राजन सक्सेना, इंदू, हिमांशु, आस्था, सचिन पाल, मोहिनी, सागर, प्रशांत, रोशनी, अनुष्का यादव आदि ने शीतल जल पिलाया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

धनराशि पर तत्काल होल्ड कराकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में स्थानान्तरित करायी गयी

*शिकायतकर्ता प्रभाकर पटेल पुत्र प्रेम पाल सिह नि0 कस्वा व थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ व …

error: Content is protected !!