दोस्तों के साथ कछला गंगा स्नान करते समय सोरों का एक युवक गंगा में डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे
कछला । बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर बाइक द्धारा तीन दोस्त गंगा स्नान करने आए थे । जिसमें गंगा स्नान के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया । पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक को गंगा में तलाश कर रही है।
मंगलवार को जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के मल्लान नगर गांव का रहने वाला 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र श्री कृष्ण अपने दोस्त अजीज पुत्र हरि सिंह, सूरज पुत्र लालचंद्र के साथ बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर दोस्तों के साथ बाइक द्वारा गंगा स्नान करने आया था । तीनों दोस्त जब गंगा में स्नान कर रहे थे तभी गंगा स्नान करते समय धर्मेंद्र गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब दोस्तों ने धर्मेंद्र को गंगा में डूबते देखा तो उनमें चीख पुकार मच गई । वहीं सूचना मिलते ही कछला पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे धर्मेंद्र को तलाश कर रही है। वहीं सूचना मिलने पर परिजन गंगा घाट पहुंच गए । परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।
कछला से ज्योति कश्यप की रिपोर्ट