Breaking News

उन्नाव में अनुज एनकाउंटर स्थल का अमिताभ ठाकुर ने किया मुआयना

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने आज सुल्तानपुर डकैती कांड के अभियुक्त अनुज कुमार सिंह के एनकाउंटर स्थल अचलगंज, उन्नाव पहुंच कर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला और इंस्पेक्टर अचलगंज राजेश्वर त्रिपाठी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने बारिश के बावजूद घटनास्थल की जांच की इसके बाद अमिताभ ठाकुर थाना अचलगंज गए, जहां उन्होंने अफसरों से बात की।
जांच के बाद अमिताभ ठाकुर ने एनकाउंटर की परिस्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घेराबंदी का दावा किया गया है वह संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अनुज ने फायरिंग की होती, तो उसके आसपास कोई न कोई व्यक्ति तो मौजूद होता। उन्होंने कहा कि यदि अनुज चांदी बेचने आया था तो उस दुकानदार का नाम सामने आना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर और पुलिस की एफआईआर में कई विरोधभाष हैं, जो सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने पाया कि घटनास्थल के निरीक्षण में कई खामियां मिली हैं, जो पुलिस के दावों को कमजोर करती हैं। अमिताभ ठाकुर ने 3:50 सुबह घटी घटना के संबंध में मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाने में चार घंटे बाद एफआईआर दिए जाने पर भी सवाल उठाए।
अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ठोक डालो नीति अपनाने और इसके कारण पुलिस द्वारा लगातार फर्जी एनकाउंटर किए जाने पर भी गहरी आपत्ति जताई और इसे प्रदेश के शासन प्रशासन के लिए एक बहुत बुरी स्थिति बताया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!