Breaking News

प्रदेश की भाजपा सरकार फेल, पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व अराजकता का बोलबाला: धर्मेन्द्र

सपा सांसद जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए सम्मिलित

बदायूं। समाजवादी पार्टी के संसद में मुख्य सचेतक व सांसद धर्मेन्द्र यादव लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
इसके अंतर्गत विधानसभा गुन्नौर में टीसीएल, बबराला में आमजनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्यायों को सुना। धनारी में स्व0 अजय पाल (प्रमुख जी) की शोक सभा मे, धनारी में रामवीर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निजी कार्यक्रम में, ग्राम तरफरी में नवनीत यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत के आवास पर शोक सभा मे, विधानसभा सहसवान के ग्राम जरीफनगर में दुर्गेश यादव, सदस्य जिला पंचायत के निजी कार्यक्रम में, ब्रजेन्द्र यादव, सदस्य जिला पंचायत के आवास पर शोक सभा मंे, गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू के आवास पर निजी कार्यक्रम, नगर पालिका सहसवान के पूर्व सभासद ख़लीक अहमद के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव के यहां निजी कार्यक्रम में,विधानसभा बिल्सी के कस्बा उझानी में रजनीश गुप्ता के आवास पर निजी कार्यक्रम में, कस्बा उझानी में डॉ0 नईम के आवास पर निजी कार्यक्रम में, उझानी नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के आवास पर निजी कार्यक्रम में तथा चौधरी टेड़ामल अग्रवाल के आवास पर निजी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारें लूट, भ्रष्टाचार, महँगाई आदि जैसे अपराधों की परिचायक बन चुकीं हैं। भाजपा के नेताओं के सरंक्षण में प्रशासनिक तंत्र किसान, छात्र, नौजवान, दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का शोषण कर रहा है, पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पूरा विश्वास जताकर पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। देश मंे एक तरफ बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है वहीं बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रूपये का कर्जा माफ करके उन्हें विदेश जाने का रास्ता आसान किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गत दिनों बदायूँ मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची ने इलाज के अभाव में अपनी माँ की गोद मे दम तोड़ दिया, जिससे साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की जनता यह दृढ़ निश्चय कर चुकी है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश के कमान अखिलेश यादव के हाथों में देकर ही दम लेगी तभी प्रदेश का चहुँमुखी विकास संभव है।
इस मौके पर विधायक रामखिलाड़ी सिंह, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव, नईमुल हसन लड्डन भाई, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, काज़ी रिज़वान, जगत सिंह, पीयूष रंजन यादव, रामू यादव, सुनील यादव, विपिन यादव, रामप्रसाद प्रधान, धर्मपाल सिंह आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!