Breaking News

डीएम ने दीपावली के उपलक्ष्य में की प्रेस वार्ता

डीएम ने प्रेसवार्ता कर मीडिया और जनपद वासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में दीपावली के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता कर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों व छायाकारों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार सभी लोग आपसी परस्पर भाईचारे व समन्वय के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि देश की पहचान अनेकता में एकता से है यहां सभी लोग सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ मनाते रहे हैं और आगे भी मानते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर जनपद वासियों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है यह त्यौहार सभी के जीवन में उजाला लेकर आए, उनका जीवन प्रकाशमय हो, वह उन्नति पथ की ओर अग्रसर हो। ऐसी वह हार्दिक शुभकामनाएं सभी को देती हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान मिलेट्स (श्री अन्न) योजना के तहत बुधवार को निकाली गई जागरूकता रैली के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासियों को मिलेट्स का उपयोग अपने भोजन में अवश्य करना चाहिए इससे अनेकों रोगों से बचा जा सकता है।
 उन्होंने साफ सफाई की आवश्यकता पर बल दिया तथा जनपद को साफ सुथरा रखने के लिए जनपद वासियों से सहयोग देने का आवाहन भी किया। इस अवसर पर सभी को नाश्ता, मिठाई व गिफ्ट भी दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला सहित इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के छायाकार व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!