Breaking News

डीएम ने किया शेखूपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को दी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड शेखूपुर बदायूं के 48वे पेराई सत्र 2024-25 का विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने मिल के अधिकारियों के साथ चीनी मिल का मुआयना भी किया।
पेराई क्षेत्र के उद्घाटन के दौरान मिल गेट पर जिलाधिकारी तथा मिल के अधिकारियों ने कृषक दुर्ग पाल सिंह ग्राम कुरऊ एवं बृजभूषण सिंह ग्राम गुराई की गन्ने से भरी प्रथम बैलगाड़ी एवं ट्राली की तौल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया, इसके पश्चात विधिवत हवन पूजन एवं मिल स्थित सैयद बाबा की जयारत पर चादर चढ़ाई गई तथा मिल के शिव मंदिर पर पूजन किया गया।
मिल के प्रधान प्रबंधक गुलशन कुमार ने बताया कि शेखूपुर चीनी मिल की क्षमता 1250 टन प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा गत पेराई सत्र का किसानों के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मिल से करीब 1300 किसान जुड़े हैं तथा जनपद का लगभग 3750 हैकटेयर का गन्ना लिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 लाख कुंतल गन्ना क्रश करने का लक्ष्य रखा गया है जो कि गत वर्ष का लक्ष्य 13 लाख कुंतल था।
प्रधान प्रबंधक गुलशन कुमार ने कृषकों से अपील किया कि वह सत्र प्रारंभ से ही मिल को स्वच्छ एवं ताजा पेडी गन्ने की आपूर्ति करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें ताकि उनके द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का समय अंतर्गत भुगतान भी सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष सोबरन सिंह, विभिन्न संचालक गन्ना उत्पादक, अंश धारक तथा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!