पशुशाला में बंधी भेड़ों पर जंगली जानवर का हमला
सात भेड़ों को मार डाला, चार हुई घायल
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हैवतपुर में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात जंगली जानवरों ने भेड़ों की एक पशुशाला हमला कर दिया और जिसमें से सात भेड़ों को जंगली जानवरों ने मार दिया। साथ ही चार भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी है। गांव निवासी किसान रतनपाल पुत्र नत्थू लंबे समय से भेड़ पालने का काम करता है। दिन भर वह जंगल में भेड़ों को चराता है और शाम को घर के पास बनी पशुशाला में सभी भेड़ों को बंद कर देता है। बीती रात भी उसने ऐसा ही किया और पशुशाला के बाहर सो गया। तभी रात में अज्ञात जंगली जानवरों ने उनकी पशुशाला में हमला कर दिया। जिसमें जानवरों ने उनकी सात भेड़ों को हमला कर मौके पर मार दिया। साथ ही चार भेड़ों को घायल कर दिया और तीन भेड़ों को जानवर अपने साथ ले गए। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।