Breaking News

रिसौली-मिर्जापुर शोहरा में प्रशासन ने चकमार्ग कराए खाली

रिसौली-मिर्जापुर शोहरा में प्रशासन ने चकमार्ग कराए खाली

बिल्सी। एसडीएम रिपुदमन सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव के नेतृत्व में तहसील की राजस्व टीम ने क्षेत्र के गांव रिसौली और मिर्जापुर शोहरा में करीब साढ़े चार सौ मीटर लंबे चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटवाकर खाली कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही कब्जा करने वाले लोगों में खासा हड़कंप मच गया है। नायब तहसीलदार ने जानकारी के देते हुए बताया क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी देवेंद्र शर्मा आदि ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पिछले दिनों तहसील दिवस में की थी। जिसके बाद राजस्व और पुलिस टीम ने आज गाटा संख्या 1740 के करीब 50 मीटर लंबे चकमार्ग को खाली कराया। इसके अलावा गांव मिर्जापुर शोहरा में पूरन सिंह की शिकायत पर यहां टीम ने पहुंचकर चकमार्ग संख्या 853 में करीब 400 मीटर लंबे चकमार्ग को खाली कराया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक प्रदीप सक्सेना, हरपाल सिंह, एसआई नरोत्तम सिंह, कैलाश चंद्र, श्याम सुंदर, संजय तोमर, ममता यादव, हरिओम सिंह, राजबहादुर, चंद्रवीर, चधंरभान, ओमवीर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका।

सहसवान: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में धर्म …

error: Content is protected !!