बिसौली। नगर के बिजली घर के पास बने शिव मंदिर पर एक युवक बेहोशी की अवस्था मे मिला। सूचना पर पहुचे बिजली घर के कर्मचारियों ने एम्वुलेन्स बुला कर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नगर की तहसील कॉलोनी निवासी तीस वर्षीय निक्की पुत्र पप्पू सुबह मंदिर पर पूजा करने आया। लोगो ने बताया मृतक नशे का आदी था, जो कभी कभी पूजा के बाद मंदिर के बरामदे में ही सो जाता था। हर दिन की तरह आज शनिवार को पूजा करने के बाद निक्की मंदिर के फर्श पर ही सो गया। दर्शन को गए राहगीर ने कुछ पूछने के लिये उठाया। आवाज न देने पर भक्तों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बताया। सूचना पर स्वजन भी आ गए। सीएचसी पर चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पीएम को मना कर दिया और शव को घर ले गए।
