*बुद्ध पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के दृष्टिगत कछला गंगा घाट, अटैना घाट तथा बेलाडांडी घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व्यवस्थापन एवं रुट डायवर्जन के
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी बुद्ध पूर्णिमा गंगा स्नान के पर्व के दृष्टिगत कछला गंगा घाट, अटैना घाट तथा बेलाडांडी घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव बनाये गए हैं । क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह को राजपत्रित अधिकारी कछला घाट नियुक्त किया गया है इनके सहायतार्थ अधिकारी क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार नियुक्त किए गए हैं। तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के0 के0 तिवारी को अटैना गंगा घाट तथा बेलाडांडी घाट के राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है इनके सहायतार्थ थानाध्यक्ष उसहैत व थानाध्यक्ष हजरतपुर को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाया गया है। लगाए गए पुलिस बल का विवरण-
1. थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष – 07
2. निरीक्षक/उपनिरीक्षक- 40
3. यातायात उपनिरीक्षक- 03
4. मुख्य आरक्षी/आरक्षी- 70
5. यातायात आरक्षी/मुख्यआरक्षी- 10
6. फायर टेन्डर- 02
7. पीएसी कंपनी – 01
8. फ्लड टीम- 01
गंगा घाटों पर आवागमन मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग की व्यवस्था के साथ ही वाहनों की पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है। गंगास्नान के स्थानों को चिन्हित कर रस्सों एवं बल्लियों आदि से बैरीकेटिंग की गई है। श्रद्धालुओं एवं उनके सामान की सुरक्षा के लिए तथा असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी करने की व्यवस्था की गई है साथ ही गंगा स्नान के समय निगरानी रखने हेतु एलआईयू एवं एसओजी टीम को लगाया गया तथा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों पर सतर्क निगरानी रखेंगे।
*रुट डायवर्जन प्लान*
श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भारी/मध्यम वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा।
*डायवर्जन का दिनांक-*
11.05.2025 को समय रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 12.05.2025 समय 24.00 तक ।
1. जनपद बदायूँ से अलीगढ, मथुरा राजस्थान की ओर जाने वाले भारी / मध्यम वाहन उझानी से मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर, बबराला होकर अपने गन्तव्य को आवागमन करेगें।
2. जनपद बदायूँ से कासगंज, एटा, आगरा की ओर जाने वाले भारी/मध्यम वाहन बदायूँ से नौशेरा, कादरचौक, गंजडुडवारा, सहावर होकर अपने गन्तव्य को आवागमन करेगे।
3. मुजरिया चौराहे से कोई भी भारी / मध्यम वाहन कासगंज की ओर नही जायेगा।
4. कछला रोड सहसवान से कोई भी भारी/मध्यम वाहन कछला होकर कासगंज की ओर नही जायेगा।
*डायवर्जन के स्थान-*
1- राजकीय मेडीकल कॉलेज तिराहा थाना सि०ला० / यातायात पुलिस द्वारा पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराया जायेगा।
2- उझानी बाईपास तिराहा थाना उझानी / यातायात पुलिस द्वारा पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराया जायेगा।
3-मुजरिया चौराहा – थाना मुजरिया द्वारा पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराया जायेगा ।
4-कस्बा सहसवान – थाना सहसवान द्वारा पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराया जायेगा।