Breaking News

अल हफ़ीज़ एजुकेशनल एकेडमी में मातृ दिवस पर भाषण, पोस्टर और गायन प्रतियोगिता का आयोजन

सहसवान: अल हफ़ीज़ एजुकेशनल एकेडमी में मातृ दिवस पर भाषण, पोस्टर और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने मां के ऊपर बिभिन्न प्रकार के पोस्टर, कार्ड, क्राउन बनाए व स्लोगन लिखे।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौ की आयज़ा प्रथम, हुजैफा द्वितीय, हंसिका तृतीय, पेपर फोल्डिंग में कक्षा पांच के अरहम प्रथम, सैफ उर रहमान व आयज़ा द्वितीय, फाहिक तृतीय स्थान पर रहे। हम्द उर्दू प्रतियोगिता में हमज़ा प्रथम, आहद द्वितीय और आबान तृतीय स्थान पर रहे।प्राइमरी के बच्चों ने मां के ऊपर कविता, गायन आदि से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने बच्चो को मां का जीवन में महत्व समझाया और उनके योगदान को कभी न भूलने व माता पिता के साथ अपने गुरुओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सीनियर वर्ग निशात फारूकी, प्राइमरी वर्ग अनामिका शर्मा ने छात्र छात्राओं को मातृ दिवस के बारे में बताया।
इस मौके पर नाहिद, रविकांत, जितेंद्र राघव, चाँद हसन, राजेश, अब्दुल रसूल, आदित्य सक्सेना, सना खान, तनवीर हसन, खालिदा, ऐमन, तैयबा, इक़रा, शुभि, अभय, बेनज़ीर, अरीना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुम्बुल खान ने किया।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

महिलाएं उठाएं जनसुनवाई का लाभ, 14 मई को आएंगी सदस्य

महिलाएं उठाएं जनसुनवाई का लाभ, 14 मई को आएंगी मा0 सदस्य बदायूँ: 09 मई। जिला …

error: Content is protected !!