खटीक समाज ने मनाई जगन्नाथ पहाड़िया की पुण्यतिथि
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी उमेश चंद्र सूर्यवंशी के आवास पर खटीक समाज के तत्वावधान में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की चौथी पुण्यतिथि यहां भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। ऑल इंडिया खटीक समाज के प्रदेश सचिव उमेश सूर्यवंशी ने कहा कि जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म 15 जनवरी 1932 को राजस्थान में भरतपुर जिले के एक छोटे से गाँव भुसावर में हुआ था। श्री पहाड़िया ने मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री एमएसजे कॉलेज, भरतपुर; महाराजा कॉलेज, जयपुर और लॉ कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय से पास की। वह छह जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री और तीन मार्च 1989 से दो फरवरी 1990 तक बिहार के राज्यपाल रहे। एक महान सामाजिक कार्यकर्ता श्री पहाड़िया ने छात्र आंदोलनों में भाग लिया है। बच्चों और वयस्कों के लिए रात के स्कूलों का आयोजन; दलितों, आदिवासियों और अन्य सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया। 19 मई 2021 को उनका निधन हो गया। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर धर्मपाल सिंह, दिलीप बाबू, विनेश बाबू, बबलू, सुरेंद्र बाबू, कमलेश कुमार, गजेंद्र सूर्यवंशी, बबलू सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।