कछला गंगा स्नान करते समय एक और किशोर गंगा में डूबा,SDRF के गोताखोर तलाश में जुटे
बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला के वार्ड नंबर 9 में रहने वाला 12 वर्षीय आजाद पुत्र देवेंद्र एक किशोर के साथ भैंसे चराने को कछला गंगा घाट पर गया था । कि तभी भैंस चराते हुए दोनों किशोर गंगा स्नान करने लगे । गंगा स्नान करते समय आजाद गहरे पानी में चला गया और गंगा में डूब गया । साथ नहा रहे किशोर ने गंगा में डूबे आजाद के परिजनों को सूचना दी । वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस SDRF के गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे आजाद को तलाश करने के साथ ही आज सोमवार को गंगा में डूबे राजस्थान के सुमित व सुमीर को भी गंगा में तलाश रही है।