Breaking News

हाईस्कूल एवं इंटर के टॉप 10 छात्र ,छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर, माला पहनाकर एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया

हरि बोल सेवा समिति बदायूं द्वारा आज सदर विधायक/ समिति के संरक्षक महेश चंद गुप्ता के आवास पर हाईस्कूल एवं इंटर के टॉप 10 छात्र ,छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर, माला पहनाकर एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा आज हाई स्कूल एवं इंटर के CBSE एवं ICSE के टॉप 10 छात्र छात्राओं को समिति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है इससे पहले भी हाई स्कूल एवं इंटर के यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं को हरिबोल सेवा शक्ति ने सम्मानित किया था हमारी हरि बोल सेवा समिति लगातार मोटरसाइकिल चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण का काम कर रही है आज जो छात्र-छात्राएं यहां सम्मान कार्यक्रम में आए हैं उन सबको मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं मैं परमपिता परमेश्वर हरिबोल महाराज से यह कामना करूंगा कि आप सभी का भविष्य उज्जवल हो आप आगे चलकर अपने माता-पिता का और अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें आज के अवसर पर मैं आप सबसे यह कहना चाहता हूं कि अगर आपने अपना लक्ष्य बना लिया तो आप अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करोगे

लक्ष्य न ओझल होने पाए,कदम बढ़ाता चल ,
मंजिल तेरे पग चूमेगी
आज नहीं तो कल

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामप्रवेश यादव समाजसेवी अशोक खुराना समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता सुधीर श्रीवास्तव अंकित मौर्य सुरजीब,गुप्ता, हिमांशु कठेरिया , गिरधारी राठौर, विपिन सक्सेना,सहित छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा गर्मी में बिजली का दंश*

बिसौली समाचार *मध्य रात्रि से विद्युत संविदा कर्मचारी करेंगे कार्य वहिष्कार।* *उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा …

error: Content is protected !!