Breaking News

ब्लूमिंग्डेल स्कूल में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारम्भ

ब्लूमिंग्डेल स्कूल में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारम्भ
बदायूं , २३ मई २०२५, शुक्रवार, श्याम नगर स्थित, शहर के सुप्रतिष्ठित ब्लूमिंग् डेल स्कूल में , सीoबीoएसoईo व एनoसीoईoआरoटीo द्वारा पारित दिशानिर्देश के क्रम में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारम्भ किया गया। जिसमें आज पहले दिन कक्षा ६ से कक्षा ११ तक के विद्यार्थियों में अंग्रेजी व मात्रा भाषा हिंदी के अलावा अन्य तृतीय भाषा की जानकारी व भविष्य में उसके के प्रति जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सात दिवसीय इस समर कैंप में क्रमवार अलग अलग दिनों में संस्कृत व उर्दू भाषा की व्यवहारिक रूप से मूल समझ के साथ उसके इस्तेमाल व सांस्कृतिक, कलात्मक एवं सचनात्मक पेहलूओं के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित व अभ्यास कराया जायेगा।
यह रचनात्मक पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत सीoबीoएसoईo द्वारा एनoसीoईoआरoटीo के दिशा निर्देशन में आरम्भ की गयी है जिसके अंतर्गत विभिन्न भारतीय भाषाओँ की विविधता की समरसता का पोषण किया जायेगा।
मूल रूप से विभिन्न भाषाओँ की समझ कम उम्र में ही विकसित की जा सकती है एवं मूल भाषाओँ के आलावा जब बच्चा अन्य भाषा सीखता है तो सम्मिश्रित भाषाओँ के माध्यम से अपने विचारों को अधिक प्रभावी ढंग से रखने में सक्षम होता है व आत्मविश्वासी भी बनता है।
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग हेड श्री ईशान मेहंदीरत्ता व श्रीमती श्वेता मेहंदीरत्ता के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। सभी ने भाषा व उसके महत्व पर प्रकाश डाल विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

03 वर्ष के कठोर कारावास तथा 4000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया

*पुलिस महानिदेशक महोदय,उ0प्र0 के आदेश से संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक …

error: Content is protected !!