आलेख –
शीर्षक –
मर्जी के बिना भी शादी क्यों कर लेते हैं लोग, क्या इसलिए कि सामने वाले की जिंदगी बर्बाद हो जाए?
लेखिका सुनीता कुमारी
पूर्णियां बिहार
बिहार में चारों ओर लालू प्रसाद के बड़े बेटे त प्रताप का एक महिला के सम्बन्ध होने की चर्चा चारों ओर फैली है । खुद तेज प्रताप ने ही अपने संबंध की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से किया उसने एक महिला के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि हम दोनों बारह साल से रिलेशनशिप में हैं। उस महिला का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। प्रेम करना यकीन में हो ना बुरी बात नहीं है मगर इसको गलत तरीके से तोड़ा मंडोरा जाना गलत है। तेज प्रताप निश्चय ही इस रिश्ते को लेकर ईमानदार और समर्पित हैं इस बात के लिए इनकी तारीफ करनी पड़ेगी क्योंकि राजनीति से जुड़े लोगों के लिए महिला मित्र का लाइन लगा होना ,आम बात है । तेज प्रताप एक महिला के साथ बारह साल से रिलेशनशिप
में हैं।
हमारे देश में बहुत सारे नेता ऐसे भी हैं जो एक साल में बारह महिला मित्रों के साथ संबंध बनाते और बिगाड़ते हैं अय्याशी करना जैसे नेता होने का अधिकार हो।
तेजपत्ता का महिला के संबंध स्वीकार करना यह साबित करता है कि, वह एक महिला के प्रति समर्पित है, जो हमारे सनातन धर्म का भी हिस्सा है। प्रभु श्री राम ने सीता को यह वचन दिया था कि,वह आजीवन एक स्त्री के होकर रहेंगे और वह उनकी पत्नी सीता होगी। श्री राम ने यह वचन आजीवन निभाया ,तब भी जब सीता को प्रभु राम ने त्याग दिया था और सीता दुबारा वनवास चली गई थी।
अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहनेवाले तेज प्रताप की शादी साल 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी,हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों का तालाक हो गया।आज तेज प्रताप से ऐश्वर्या का सवाल सर्वथा सही है आखिरकार क्यों तेज प्रताप ने ऐश्वर्या की जिंदगी खराब की?? जब वह अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे तो उसे ऐश्वर्या से शादी करने की क्या आवश्यकता थी?? तेज प्रताप की शादी को 8 साल हुए हैं और ऐश्वर्या के साथ वह 12 साल से रिलेशन में थे, इसका एक मतलब है की शादी के वक्त भी तेज प्रताप अनुष्का यादव के साथ रिलेशन में थे, आखिरकार क्यों नहीं इस शादी का विरोध किया और पारिवारिक दबाव में आकर या अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के आगे उसने शादी कर ली और ऐश्वर्या की जिंदगी बर्बाद कर दी।
वर्तमान में लाल यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को 6 साल से के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है इससे तो और पूरा परिवार का बयान इस तरह का आ रहा है कि जैसे तेज प्रताप ने कोई गलती कर दी है??
तेजस्वी ने भी अपने पसंद की लड़की से विवाह किया है मगर उसे किसी ने नहीं कहा और तेज? प्रताप को घर से निकाला और पार्टी से निकाला दे दिया गया है? यह कौन सा न्याय तेज प्रताप के साथ परिवार वाले किया है। एक बेटे को पूरी छूट और दूसरे बेटे पर इतनी पाबंदी? वह शादी के वक्त बोल भी नहीं पाया की शादी नहीं करना चाह रहा है उसने कभी भी ऐश्वर्या को शादी के बाद स्वीकार नहीं किया और शादी के तुरंत बाद ही दोनों का तलाक हो गया आखिर लालू परिवार ने ऐसी शादी की ही क्यों, जिसमें एक लड़की की जिंदगी खराब हो गई। आखिर क्यों यह परिवार अपने बेटे की मर्जी को अनदेखा कर एक लड़की की जिंदगी खराब की?
निश्चय ही तेज प्रताप ने गलत किया है उसे अपनी मर्जी से विवाह करना चाहिए था पारिवारिक राजनीतिक या सामाजिक दबाव में आकर ऐश्वर्या की जिंदगी खराब कर उसने अच्छा नहीं किया।
यह तेज प्रताप की अकेले की कहानी नहीं है हमारे देश में लाखों शादियां ऐसी होती है जो बिना लड़के लड़की की मर्जी से होती हैं । लड़के और लड़कियों से मर्जी नहीं पूछी जाती है , बिना मर्जी के लड़के और लड़कियां शादी करते हैं और सारी उम्र विवाह का बंधन निभा लेते हैं लेकिन, जिसमें प्रेम का सर्वथा अभाव रहता है । दोनों एक दूसरे को कभी अपना नहीं पाते साथ तो रहते हैं मगर दोनों का रिश्ता परायों की तरह रहता है। समझौते के बुनियाद पर यह शादी का बंधन खुशहाल नहीं रहता है। लोग अवसाद ग्रस्त होकर रह जाते हैं।
हमारे देश में हमेशा से परंपरा रही है कि, शादी विवाह का फैसला घर के बड़े लेंगे। और कहीं ना कहीं यह सही भी है कि, बड़ों को हर फैसला लेने का अधिकार होता है मगर, उसे फैसले में बच्चों की मर्जी का भी शामिल होना जरूरी है तभी शादी टिक पाएगी और किसी की जिंदगी दांव पर नहीं लगेगी, किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं होगी, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की क कहानी हर उसे माता-पिता के लिए सीख है जो अपने बच्चों का विवाह निकट भविष्य में करने वाले हैं।