बदायूं मोहल्ला सोथा आबिद की चक्की के सामने ज़ाहिद भाई के कैंप कार्यालय पर आधुनिक भारत के शिल्पकार भारत रत्न प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शहर के कांग्रेसीयो ने श्रद्धांजलि अर्पित की अहमद अमजदी बदायूॅंनी ने कहा पंडित नेहरू ने करोड़ों युवाओं का भविष्य बनाया ज़ाहिद भाई ने कहा देश के प्रथम प्रधानमंत्री जी ने आधुनिक भारत के जो कार्य किया उसको भुलाया नहीं जा सकता वसीम भाई ने कहा आज जो कुछ भी भारत मे दिखाई दे रहा है वह सब कांग्रेस की देन है डा० जावेद मिर्ज़ा ने कहा आज जो वर्तमान सरकार विकास का दंडोरा पीट रही है धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आता सय्यद नदीम उद्दीन ने कहा हमें कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमें काम करना होगा कांग्रेस की नीतियां जन जन तक पहुंचनी होगी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुहम्मद आरिफ़, रिजवान,हाजी इमरान, राम वीर, सत्य वीर, स्रमोद सोनकर, दिनेश कुमार पाठक, यूसुफ़ अंसारी,असरार फारुकी, इमरान खान आदि मौजूद रहे
