बिसौली। कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर में समर कैंप के सातवें दिन का प्रारंभ योग प्राणायाम से किया गया।तत्पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं को चित्रों में रंग भरने का अभ्यास कराया गया। प्राथमिक विद्यालय मेथरा के शिक्षामित्र राजकुमार द्वारा छात्र – छात्राओं को रोचक कहानी सुनाई गई। दूसरे शिक्षामित्र राजकुमार यादव द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता कराई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से समर कैंप में पूर्ण मनोयोग से सीखने को प्रेरित किया।
