Breaking News

भीषण गर्मी में सूख रहे जल स्रोत, नलकूप, कुएं और झीलें : संजीव

भीषण गर्मी में सूख रहे जल स्रोत, नलकूप, कुएं और झीलें : संजीव

बदायूं : भारत स्काउट गाइड और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के तत्वावधान में गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे जल सेवा शिविर के 17 वें दिन तपती धूप में प्यास से व्याकुल राहगीरों और ई-रिक्शा, टैंपो और बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को स्काउट गाइड ने ठंडा जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल की कमी पूरी दुनियां में चिंताजनक है। हर वर्ष भीषण गर्मी की तीव्रता बढ़ती जा रही है। हरे-भरे पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से जल का संकट और भी गहरा गया है। भीषण गर्मी के चलते जल स्रोत सूखते जा रहे हैं। कुएं, नलकूप और झीलें सूख रही हैं।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि जल जीवन है। गर्मियों में जल की कमी के कारण न केवल मनुष्य, बल्कि पशु-पक्षी और वनस्पतियां भी पीड़ा झेलते हैं। पक्षियों के लिए भी छतों पर दाना-पानी रखें।
शिक्षक प्रेमपाल सिंह ने कहा कि वनों का नाश, सड़कों और भवनों के निर्माण के लिए पेड़ों की बलि और जलवायु परिवर्तन की अनदेखी, पर्यावरण को असंतुलित कर रही है। जल का सही उपयोग करें।
केदारनाथ महिला इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा.अमलेश गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि
जल की कमी से पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। पीने और आचमन के लिए भी शुद्ध जल कम ही बचा है। भविष्य में जल के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।डीटीसी पूर्वी सक्सेना के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल पिला रहे हैं।
इस मौके पर हिमांशु कश्यप, मोहिनी मौर्य, संजना पाल, खुशी, वैष्णवी पटेल, सचिन पाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

सावधानी हटती है, तभी दुर्घटना घटती है : तृप्ति शास्त्री

सावधानी हटती है, तभी दुर्घटना घटती है : तृप्ति शास्त्री बिल्सी। तहसील क्षेत्र के यज्ञ …

error: Content is protected !!