Breaking News

डायट प्राचार्य ने परखी कई स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता

विकासखंड जगत क्षेत्र के स्कूलों पर मारा छापा, बच्चों से किए सवाल, संतोष जनक जवाब मिलने पर पीठ थपथपाई, शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार के भी शिक्षकों को दिए निर्देश

बदायूं l परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य गिरिजेश कुमार चौधरी ने अपनी टीम के साथ विकासखंड जगत क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे जिनका कुछ बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया तो कुछ बच्चे इधर-उधर ही देखते रहे। इस पर उन्होंने संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नवीनतम तकनीकियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। डायट प्राचार्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया।
विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को डायट प्राचार्य अपराहन करीब 11:15 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया विकासखंड जगत पहुंचे। उसे समय बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे l प्राचार्य ने भी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान भोजन किया। श्री चौधरी ने बच्चों से दूध वितरण के बारे में भी पूछा तो बताया गया कि सुबह उन्हें दूध वितरित किया गया। यहां पर उन्होंने गणित विज्ञान विषय के बच्चों से कई सवाल भी पूछे बच्चों ने संतोष जनक उत्तर दिया। प्राचार्य गिरिजेश कुमार चौधरी ने व्यवस्थाएं अच्छी मिलने पर प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर और प्राथमिक विद्यालय करौलिया का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। श्री चौधरी ने प्रधानाध्यापकों को शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए पाठ योजना के अनुसार शिक्षण कार्य करने और नई शैक्षिक तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के भी निर्देश दिए और चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी l उनके साथ प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा भी थे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!