Breaking News

गौतस्करों ने किया गोवंश का वध

मांस साथ ले गए, गांव वालों में आक्रोश, पुलिस ने लिखी एफआईआर

बदायूं। तस्करों ने शुक्रवार रात घुमंतू गोवंश का वध कर दिया। मांस लेकर तस्कर भाग निकले, जबकि अवशेषों को मौके पर ही छोड़ गए। इससे गांव वालों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा जा रहा है।
पूरा मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पप्सरा अब्दुल बाहिदपुर का है। बताया जाता है कि शुक्रवार रात मांस तस्कर वहां एक्टिव हो गए। तस्करों ने एक खेत में घूम रहे गोवंश का वध किया और मांस लेकर चले गए। चर्चा है कि एक से अधिक गोवंश का वध हुआ है, हालांकि पुलिस को मौके पर एक ही गोवंश के अवशेष मिले हैं। इन्हें भी दबाने की तैयारी चुपचाप चल रही थी लेकिन गांव वाले पहुंचे तो पूरा मामला खुल गया।
एक्स से भी दी गई जानकारी
कुछ लोगों ने बदायूं पुलिस को एक्स प्लेटफार्म के माध्यम से भी मामले की जानकारी दी तो प्रकरण अफसरों के संज्ञान में आ गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल डाक्टर्स को बुलाया गया है, ताकि मांस का परीक्षण कराया जा सके। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!