बदायूँ। जनपद में सारथी वाहन का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके कार्यालय से किया गया। जनपद स्तर पर 23 जनवरी तक 02-02 सारथी वाहन 04 दिन तक संचालित किया जायेगे, जो जनपदीय मुख्यालय क्षेत्र के साथ-साथ ऐसे स्थान में चलाया जायेगा जहां अर्बन स्लम, झुग्गी झोपड़ी तथा अर्बन पुअर निवास करते हा।
इसी प्रकार ब्लाक स्तर पर भी सारथी वाहन संचालित किये जायेगें। जो नगरीय क्षेत्र व समस्त ब्लाक के राजस्व ग्रामों में परिवार नियोजन संबंधी जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर डॉ0 श्रीमोहन झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 निरंजन सिंह नोडल अधिकारी परिवार नियोजन, डॉ0 पवन जायसी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!
*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …