पीड़ित परिवार को मुआवजा दे योगी सरकार: राष्ट्रीय महासचिव आईरा
राघवेन्द्र वाजपेयी हत्या काण्ड की सी वी आई जाच हो -, प्रदेश महासचिव आईरा
आईरा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है: जिलाध्यक्ष आईरा
बदायूं। आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) उत्तर प्रदेश ने सोमवार को प्रदेश के वदायूं वरेली सम्भल कासगंज अलीगढ वनारस सहारनपुर जिलो के आईरा पदाधिकारियों और पत्रकारों के साथ सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्या की सी वी आई जांच को लेकर तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालयो पर जोरदार धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारियो को ज्ञापन सौपे
धरना-प्रदर्शन के दौरान आईरा के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं अमर प्रभात के संपादक वेदभानु आर्य ने कहा, “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उत्तर प्रदेश में हमेशा शासन और प्रशासन के सहयोग से लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करता आया है। लेकिन सीतापुर में दिनदहाड़े ईमानदार पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश पैदा करने वाली घटना है। सरकार से हम मांग करते है कि पीडित परिवार को मुआवजा दे , जिससे पीडित परिवार का भरन पोषण हो सके ।
प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा, “आईरा लंबे समय से उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए मांग कर रही है, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। और जांच के नाम पर खेल कर इतिश्री कर ली गयी है हम जांच से संतुष्ट नही है आईरा सी वी आई जांच की मांग करती है जिससे दोषी वच न सके और पीडित परिवार को न्याय मिल सके ।
आईरा जिलाध्यक्ष बदायूं वेदपाल सिंह ने कहा, “भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले सीतापुर के ईमानदार पत्रकार की हत्या चौथे स्तंभ के लिए बड़ी क्षति है। प्रदेश के सभी पत्रकार सरकार से मांग करते है कि हत्या काण्ड की सी वी आई जांच हो और पीडित परिवार को सरकार मुआवजा दे ।
जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा, “अगर चौथा स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? यह घटना मीडिया जगत के लिए चिंता का विषय है। सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाये
ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव अवरार अहमद जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह कार्यालय प्रभारी धीरेश सिंह तेजपाल शर्मा सर्वेश गुप्ता सर्वेश उपाध्याय मोहित कुमार राहूल शर्मा मो तारिक शिवेन्द्र यादव ओमवीर सिंह अतुल कुमार नरेन्द्र सिह चौहान सत्यम मिश्रा के पी यादव अवीर सक्सैना प्रदीप कुमार कुर्रतुलहक मोहित यादव मो असफाक गददी शिवकुमार एड फुरकान खान विनय कुमार मिश्रा शैलेन्द्र कुमार सतेन्द्र कुमार शन्ति स्वरूप मुनेश कुमार राहूल कुमार गुप्ता जीशान सिद्दीकी इकरार मैजूद रहे।