Breaking News

बिल्सी में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बिल्सी में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बिल्सी। नगर में बिजली के तीन ट्रांसफार्मर फुंक जाने के बाद बिजली विभाग एक्टिव हो गया। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को मोहल्ला संख्या एक में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे उपभोक्ताओं में खासा हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने घर में लगे बिजली के मीटर बाहर लगवाए, साथ ही लोड चेक करने के बाद मीटर लोड बढ़ाया। इसके अलावा बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। उपखंड अधिकारी शोएब अंसारी ने बताया गर्मी का ताप बढ़ने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड भी बढ़ने लगा है। उन्होनें नगर के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने घर में लगे बिजली मीटर स्वयं बाहर लगवा ले, अन्यथा की स्थिति में जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा चेकिंग के दौरान कई अनियमिताएं पाई गई है। जिनको लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेई दिनेश कुमार सिंह, मंगली राम, गिरीश कुमार, पप्पू, अजय, मनीष कुमार, विवेक माथुर, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

आफलाइन एवं आनलाइन मोड पर आयोजित शोध कार्यशाला का समापन

नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदायूं में एक सप्ताह की शोध निदेशालय एवं …

error: Content is protected !!