सांड़ों ने बच्ची पर बोला हमला, हुई घायल
बिल्सी। नगर के बदायूं चौराहा के पास दो सांडों ने आपस में लड़ते हुए सड़क किनारे बैठी एक मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया। जिससे वह मामूली रुप से घायल हो गई। वही फल विक्रेता का काफी नुकसान हुआ है। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया बदायूं चौराहा के पास दो सांड आपस में लड़ते हुए प्रेम मार्केट के पास आ गए, वहां बैठी उनकी छह वर्षीय बेटी अंशिका पर सांडों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद चीख पुकार सुनते ही वहां आए लोगों ने बच्ची को बमुश्किल बचाया। सांड़ो ने एक फल के ठेले को भी पलट दिया। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां रहने वाले टिंकू गुप्ता ने बताया बदायूं चौराहा पर हर समय लोगों की भीड़ रहती है वहीं सांडों के आतंक से लोग काफी परेशान रहते है। आए दिन सांड़ लोगों पर हमला बोल देते है।