अधिकारियों ने दिए निर्देश, भ्रामक पोस्ट से बो लोग
बिल्सी। मॉकड्रिल और ब्लैक आउट को लेकर कोतवाली में सीओ संजीव कुमार सिंह और एसडीएम रिपुदमन सिंह ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। सीओ ने कहा शासन द्वारा मॉकड्रिल और ब्लैक आउट को लेकर जो भी निर्देश प्राप्त हो सभी लोग उनका पालन करें। इसी के साथ उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की भ्रमिक पोस्ट पर ध्यान ना दे। साथ ही उक्त मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दें। एसडीएम ने कहा कि मॉकड्रिल के जरिए आपातकाल स्थिति से कैसे निपटा जाए है इसका अभ्यास कराया जाता है। कोतवाल मनोज कुमार ने कहा सभी लोगों से आपस में प्रेम भाव और एकता बनाए रखें, किसी भी प्रकार का माहौल खराब न करें। अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसी दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों से सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी और भ्रमिक पोस्ट पर ध्यान न देने को लेकर अपील की। इस मौके पर सुधीर सोमानी, लोकेश वार्ष्णेय, असरारउल हक, दीपक चौहान, अजीत सिंह गुर्जर, इकरार अहमद, अवधेश लड्डा, हैदर अली, आदित्य माहेश्वरी, गगन राठी, मुजाहिद खान, बृजपाल सागर, सोनी सिंह, भानु प्रताप, पवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।