बाबा इंटरनेशनल स्कूल में 12 वीं में मयंक वार्ष्णेय एवं दसवीं में विभू माहेश्वरी ने किया विद्यालय टॉप
बिल्सी: आज सीबीएसई 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। विद्यालय के मेधावी छात्र विभू माहेश्वरी ने 96% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया । मीनुज वार्ष्णेय ने 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान, अंशिका माहेश्वरी ने 95.4% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, अमन मीना ने 94.4 %, अनन्या यादव ने 94%, प्रतिभा शंखधार ने 93%, निषीश गौतम ने- 91.8, अनन्या तोमर ने 91%, सार्थक वार्ष्णेय ने 89.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया |
12 वीं के मयंक वार्ष्णेय ने 94.6% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बन्ने का गौरव प्राप्त किया | सोम्या माहेश्वरी 94.1% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, अक्षरा माहेश्वरी 92.8% प्राप्त कर तीसरा स्थान, अग्रिमा माहेश्वरी ने 92.4%, देव गुप्ता ने 91.6%, सम्राट वार्ष्णेय ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया |
विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता, विद्यालय और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।
विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरुरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। जिसमें बाबा इंटरनेशनल स्कूल पूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर मापदंड स्थापित करना है जिससे बच्चों में हर चुनौती का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा हो और स्कूल के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को कसौटी पर परखा जा सके। बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्ययन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं। बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षकों ने काफी मेहनत की है़। मेरी ओर से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी बहुत बहुत बधाई़।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
