Breaking News

सुबह के समय टहलते समय महिला को विषैले सांप ने डंसा , बदहवास अवस्था में मौत

सुबह के समय टहलते समय महिला को विषैले सांप ने डंसा , बदहवास अवस्था में मौत
पुलिस को दी तहरीर
बिसौली – बीते मंगलवार को तड़के ही बिसौली थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर की रहने वाली एक उम्र दराज महिला चंद्रवती पत्नी स्वर्गीय हेतराम को सुबह के समय टहलते वक्त विषैले सांप ने डंस लिया इस दौरान बदहवास स्थिति में महिला ने आप बीती अपने परिजनों को सुनाई जिससे परिवार में हड़कंप मच गया ।
बताया जा रहा है कि बदहवास स्थिति में महिला की मौत हो गई ।
मृतक महिला चंद्रवती के पुत्र कुंवर पाल पुत्र हेतराम ने इस मामले की तहरीर बिसौली कोतवाली पुलिस को दी है ।
यह आकस्मिक घटना बिसौली थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर की बताई जा रही है ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

एसडीएम राशि कृष्णा ने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की बैठक ली

बिसौली। शुक्रवार को राजस्व कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए एसडीएम राशि कृष्णा ने राजस्व …

error: Content is protected !!