Breaking News

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर प्रमुख मांगे रखी।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी भेंट कर प्रमुख मांगे रखी।
मा0 विधायक जी ने बदायूं में स्पोर्ट स्टेडियम,बहेड़ी के नाम से है जिसका नाम बदलकर स्वर्गीय केवल खुराना आईपीएस के नाम करने हेतु कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा ज्ञापन मिला जिसको लेकर श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी से बात की तथा नगर पंचायत कुँवरगांव में छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एक राजकीय डिग्री कॉलेज की मांग की एवं शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए बदायूं नगर में शेष बचे बाईपास बरेली रोड से दातागंज रोड से अलापुर रोड ककराला रोड और कादर चौक रोड होते हुए मेडिकल कॉलेज तक बाईपास की मांग रखी इसी प्रकार जनपद संभल के तहसील गुन्नौर में स्थित श्री हरि बाबा धाम बहुत प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए टीन सेट, पेयजल,सुलभ शौचालय एवं गेस्ट हाउस जैसी समस्त विकास पर चर्चा कर पत्र प्रेषित किया इसके साथ-साथ किसानो की समस्या को देखते हुए शेखूपुर सहकारी चीनी मिल क्षमता वृद्धि की बात की तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए ज्ञापनों को मुख्यमंत्री जी को संबोधन करके भेंट किया तथा उनका समस्या का निराकरण करके प्रयास के लिए कहा गया। इस संबंध में माननीय विधायक जी ने कहा मैंने अपनी विधानसभा को मां मानकर कार्य किया है जो भी समस्या है उनके मुख्यमंत्री जी को अवगत करा दिया जल्द ही उनका पूरा करने का आश्वासन मिला है और आगे भी अपनी विधानसभा का चौमुखी विकास की बात करते रहेंगे।इस अवसर पर बिल्सी विधायक श्री हरीश शक्या जी मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

भावी पीढ़ी के लिए करें जल संरक्षित : संजीव

भावी पीढ़ी के लिए करें जल संरक्षित : संजीव बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था …

error: Content is protected !!