Breaking News

बिजली संविदा कर्मियों की आधी रात से शुरू हुई हड़ताल

सहसवान (बदायूं): बिजली संविदा कर्मियों की आधी रात से शुरू हुई हड़ताल ने पूरे कस्बे व देहात की बत्ती गुल । छंटनी और अन्य लंबित मांगों को लेकर संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते आपूर्ति ठप जिससे भीषण गर्मी और पानी के संकट से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

मंगलवार आधी रात से ही संविदा कर्मी बहत्तर घंटे की हड़ताल पर चले गए ।जिससे सप्लाई बाधित हो रही है । सहसवान और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। मई की तपती गर्मी में बिजली न होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। घरों में पंखे, कूलर और एसी बंद पड़े हैं, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली कटौती का सीधा असर पानी की आपूर्ति पर भी पड़ा है। बिजली न होने के कारण नलकूप और पानी के पंप नहीं चल पा रहे हैं, जिससे पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। हैंडपंपों पर लंबी कतारें लगी हैं,
संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के काम से हटाया जा रहा है, जिससे उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उनकी प्रमुख मांगों में छंटनी तत्काल बंद करना, बकाया वेतन का भुगतान और सेवा शर्तों में सुधार शामिल है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।

स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों ने संविदा कर्मियों से बातचीत कर उन्हें काम पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस हड़ताल से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। यदि यह हड़ताल जल्द खत्म नहीं होती है, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अलापुर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के दौरान 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया

*थाना अलापुर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के दौरान 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया …

error: Content is protected !!