बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर प्रशिक्षण में कक्षा 5 व 6 की छात्र छात्राओ को मेहंदी व रंगोली सिखायी गयी। शिक्षिकाए गायत्री स्वाती व पूजा सिंह ने बच्चो को विभिन्न प्रकार की मेहंदी व रंगोली सिखाई। ब्राइडल मेहंदी, अरेबियन मेहंदी, वृक्ष, फूल, पत्तियाँ, संगीत वाद्ययंत्रो से सुसज्जित, देवी – देवता एव चांद तारो वाली अनेक डिजाइनस वाली मेहंदी के चित्रांकन व मेहंदी लगानी सिखाई गई। रंगोली में भी रंगो की, फूल पत्तियो की, चूने से, पिसे मसालो से, दाल चावल जैसे विभिन्न प्रकार की रंगोली सिखाई गई। जिन्हे बच्चों ने बड़ी ही रुचि लगन व परिश्रम से सिखा और इन प्रशिक्षण कक्षाओं का आनंद लिया। प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने प्रत्येक शुभ अवसर पर मेहंदी व रंगोली के पारंपरिक रीति-रिवाज की महत्वता पर प्रकाश डाला। वास्तव में यह प्रशिक्षण केवल शिक्षा ही नही देते, केवल छात्र-छात्राओं में रुचि ही नहीं जगाते अपितु अपने भारत देश की परंपरा एवं शादी विवाह, उत्सव एवं अनेक पर्वों के अवसर पर इनकी मांगलिक महत्वता भी दर्शाते हैं। एवं इनका ज्ञान भी कराते हैं राम, किंजल, सुमन, रेनू, आराध्या, शिवांग, वाणी, काव्या, नव्या शिवांगी अनुष्का, सपना, अपेक्षा, निकिता मिष्ठी, लाव्या, मोहिनी, अवनी, परिधि, परी, इति, राधिका, प्रिया, वृंदा, आस्था, पारुल आदि छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही। सभी छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं का अत्यंत आनंद ले रहे हैं।
