Breaking News

21 मई से 15 जून तक चलने वाले 3 सप्ताह के समर कैम्प का शुभारंभ

बिसौली। संविलियन विद्यालय गंदरोली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप समझ, आनंदमयी एवं अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 मई से 15 जून तक चलने वाले 3 सप्ताह के समर कैम्प का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य चमन व एसएमसी सदस्य यशवीर सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिक्षक प्रभाकर सक्सेना द्वारा विस्तार से उपस्थित सदस्यों व अभिभावकों को समर कैम्प के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने व कैम्प में संचालित नवींन गतिविधियों से बच्चों को लाभान्वित कराने का आवाहन किया। समर कैम्प के लिए विभागीय रूप से नियुक्त प्रशिक्षक मुनेंद्र पाल सिंह व विजय कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को पूरे कार्यक्रम में आयोजित की जाने वाली प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रथम दिवस योग व व्यायाम आधारित गतिविधि कराई गई। इस अवसर पर शिशुपाल, पवन, इंद्रपाल, सुरेंद्र के साथ-साथ अन्य ग्रामवासी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा कार्यभार ग्रहण किया

Badaun अपर पुलिस उपायुक्त विजेन्द्र द्विवेदी का कमिश्नरेट कानपुर नगर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, …

error: Content is protected !!