समाजसेवियों ने अग्निपीड़ितों को कराया भोजन
सहसवान: जामनी गांव के अग्निपीड़ितों के लिए समाजसेवी डॉ आईपी सिंह, तिलक सिंह भारती, ताराचंद, डॉ स्वराज ग्राम प्रधान हुसैनपुर खेड़ा की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई। बता दें कि गांव के करीब 70 परिवारों की घर गृहस्थी का सामान जल कर नष्ट हो गया है और वह खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। प्रशासन की ओर से भी अग्निपीड़ितों को जल्द सहायता प्रदान करने की बात कही जा रही है। ग्रामीण समाजसेवियों के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं