बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने सीखा वास्तविक जीवन की स्थितियों में संवाद करना
बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज भारतीय भाषा समर कैंप 2025 के अंतर्गत एक अनोखी गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि में, हमारे विद्यार्थियों ने दुकानदार और ग्राहकों की भूमिका निभाई। दुकानदार की भूमिका निभाते हुए बच्चों ने अपनी-अपनी दुकानों को बहुत ही सुन्दर और आकर्षित ढंग से सजाया | बच्चों ने फ्रूट्स शॉप, टॉय शॉप, बुक शॉप, कन्फेक्शनरी, ग्रोसरी स्टोर, स्कूल यूनिफोर्म आदि की दुकानें लगायीं | इस रोल-प्ले में, विद्यार्थियों ने वास्तविक जीवन की स्थितियों में संवाद करना, व्यापार करना, वस्तुओं को खरीदना और बेचना, लाभ हानि आदि कौशल सीखे। इस गतिविधि के दौरान, विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषाओं में संवाद करने का अभ्यास किया और एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में जाना।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि विभिन्न भाषाओँ के बारे में जागरूकता युवा उम्र में ही विकसित हो जाती है जिसमे शैक्षिक संस्थान बहुभाषा वाद के समग्र प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न भाषाओं के साथ परिचित कराना और उन्हें बहुभाषावाद की महत्ता के बारे में जागरूक करना था।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा, “हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमारे विद्यार्थी इस गतिविधि में इतने उत्साह से भाग ले रहे हैं। यह गतिविधि न केवल उनकी भाषाई कौशल को बेहतर बनाने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें विभिन्न संस्कृतियों के बारे में भी जानने का अवसर प्रदान करेगी।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
